श्रद्धा 2024 जन्मदिन 20-Mar-2024
दिनांक- 20-03-2024 दिवस- बुधवार विषय- जन्मदिन हो मुबारक
जीवन सफ़र में सदा आगे बढ़ना, पल- पल बुलंदी पर बच्चा चढ़ना।
मशहूर जग में तुम जो हो जाना, मगरूरियत को संग में ना गहना।
विष के सरीखे मगरूरियत है, मधुरस के संग में इसको न गहना।
अपना कोई जो तुम्हें आजमाए, शुभचिंतकों में उसको तू रखना।
आदियाँ-व्याधियाँ जो राह रोकें, उसको मसल ख़ाक जैसा तू करना।
उद्देश्यों की पूर्ति यदि करना चाहे, थककर कभी राह में तू ना डरना।
शालीनता ही तेरी मीत होवे, धृष्टता को तू गड्ढे में भरना।
तेरा जन्मदिन है आज लल्ली, जूही सा इसको तू ख़ुशबू से भरना।
तेरा जन्मदिन सदा हो मुबारक, सुख- समृद्धि, सन्मति के संग तू रहना।
भूले से अभद्रता होवे न कोई, पहनना सदा भद्रता का तू गहना।
साधना शाही, वाराणसी
Gunjan Kamal
04-Apr-2024 02:19 AM
शानदार प्रस्तुति
Reply
Mohammed urooj khan
22-Mar-2024 12:27 AM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Varsha_Upadhyay
21-Mar-2024 04:43 PM
Nice
Reply